Chhattisgarh

Korba से जरूरी खबर : इंदिरा स्टेडियम में गूंजेगी हर-हर महादेव की ध्वनि, भारी बारिश को देखते हुए कोरबा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का किया गया स्थान परिवर्तन

कोरबा, 4 जुलाई। कोरबा के समस्त शिव भक्तों को सूचित कियाश्री शिव महापुराण कथा का स्थान परिवर्तन किया गया हैl
अत्यधिक वर्षा के कारण चयनित कथा स्थल खैर भावना कनबेरी मैदान तक वाहनों को आने जाने में भारी परेशानी की वजह से आनन फानन मे स्थान परिवर्तन का निर्णय लेना पड़ा l तथा प्रशासन की सहयोग से कोरबा के हृदय स्थल इंदिरा स्टेडियम में 12 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 सावन के पवित्र महीने मे पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के मुखारविंद से श्री महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा l कथा पूर्व निर्धारित समय अनुसार ही दोपहर 1:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक होगी सभी कथा प्रेमी शिव भक्तों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण करेंगे l

श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा क़े सचिव राजेंद्र तारक ने बताया कथा की पूरी तैयारी खैर भावना मैदान में चल रही थी परन्तु लगातार होने वाली भारी बारिश के कारण प्रकृति के सामने नतमस्तक होना पड़ा, आप सभी से आग्रह है कि पूर्व की भांति ही समिति को सहयोग प्रदान कर इस महायज्ञ को सफल बनाने में अपनी योगदान अवश्य दें।

Related Articles

Back to top button