ChhattisgarhNational

कृषि सखी एवं पशु सखियों ने ग्राम पंचायतवॉर दिया प्रशिक्षण

कोंडागांव 01,अक्टूबर। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में खेती-किसानी, साग-सब्जी उत्पादन सहित पशुपालन, कुक्कुटपालन, बकरीपालन आदि आयमूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 15 से 30 सितम्बर तक आत्मनिर्भर किसान पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के 326 कृषि सखियों और 230 पशु सखियों ने ग्राम पंचायतवॉर आयोजित प्रशिक्षण में किसानों एवं ग्रामीणों को जैविक खाद बनाने, जैविक कीटनाशक तैयार करने एवं उपयोग करने, उन्नत बीज का चयन प्रक्रिया, सागसब्जी के उत्पादन एवं फल-फूल की खेती को बढ़ावा देने सहित पशुपालन, कुक्कुटपालन, बकरीपालन जैसी आयमूलक गतिविधियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़े:-धमतरी-दुर्गा पंडाल में एक साथ प्रदेश की चार देवियों के हो रहे दर्शन

इसके साथ ही संबंधित ग्रामों में कृषक जागरूकता रैली निकाली गयी। वहीं किसानों एवं ग्रामीणों को उक्त सम्बन्धी तथा पालतू मवेशियों की देखभालटीकाकरण आदि का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त आत्मनिर्भर किसान पखवाड़ा के दौरान जिले में एक लाख 7 हजार 260 पालतू पशुओं का टीकाकरण किया गया और किसानों एवं ग्रामीणों को मवेशियों के उपचार संबन्धी परामर्श दी गयी। इस आत्मनिर्भर किसान पखवाड़ा के सफल आयोजन में कृषि एवं पशुपालन विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारियों सहित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 512 ग्राम संगठन एवं 20 संकुल संगठन के सदस्यों ने अहम योगदान निभाया।

Related Articles

Back to top button