महू-नीमच फोरलेन हाईवे पर नयाखेड़ा के निकट हुआ हादसा: विधायक की कार काे ट्रक ने मारी टक्कर

[ad_1]

मंदसौर39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टक्कर के बाद इस तरह क्षतिग्रस्त हो गई कार। - Dainik Bhaskar

टक्कर के बाद इस तरह क्षतिग्रस्त हो गई कार।

विधायक यशपालसिंह सिसौदिया पत्देनी वेंद्रकुंवर के के साथ मंगलवार दोपहर भोपाल के लिए निजी कार से रवाना हुए। भोपाल में सुबह उन्हें कार्यशाला में शामिल होना था। शहर से 10 किलोमीटर दूर महू-नीमच फोरलेन हाईवे पर नयाखेड़ा के निकट उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

हादसे में विधायक का वाहन डैमेज हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार विधायक, उनकी पत्नी, वाहन ड्राइवर अाैर गनमैन में से कोई चोटिल नहीं हुआ। सूचना पर शहर कोतवाली टीआई और नई आबादी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। विधायक ने बताया भोपाल में होने वाली कार्यशाला में उन्हें शामिल होना था। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता होने के नाते उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

लिहाजा अर्जेंट भोपाल पहुंचना था इसलिए वे दूसरा वाहन लेकर भोपाल रवाना हो गए। हादसे में हताहत नहीं होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ईश्वर व शुभचिंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। दलाैदा थाना प्रभारी संजयसिंह परिहार ने बताया गाय काे बचाने के चक्कर में हादसा हुअा था। मामले में विधायक ने केस नहीं दर्ज कराया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button