महीने में 1 दिन साइकिल चलाने की अपील: समिति सदस्यों ने बैठक में बनाई रूपरेखा, रविवार शाम साइकिल रैली से लोगों को देंगे पर्यावरण संरक्षण का संदेश

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Tikamgarh
- Committee Members Made The Outline In The Meeting, Will Give The Message Of Environmental Protection To The People From The Cycle Rally On Sunday Evening
टीकमगढ़30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने महीने में 1 दिन साइकिल चलाने का फैसला लिया है। शनिवार शाम 5 बजे शहर के नजरबाग परिसर में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें फैसला लिया गया कि 28 अगस्त को सामूहिक साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से लोगों से महीने में 1 दिन साइकिल चलाने की अपील की जाएगी।
आयोजन समिति के रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को लेकर साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। 28 अगस्त को पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में साइकिल रैली निकाली जाएगी। इस दौरान लोगों से महीने में 1 दिन साइकिल का उपयोग करने की अपील करेंगे। समिति के विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि साइकिल का उपयोग करने से एक ओर हमें स्वास्थ्य लाभ होगा। वहीं दूसरी ओर हजारों लीटर पेट्रोल-डीजल की खपत भी कम होगी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी यही बेहतर कदम होगा। आज बैठक के बाद आयोजन समिति के सदस्यों ने साइकिल से भ्रमण किया। इस दौरान लोगों से रविवार को आयोजित साइकिल रैली में शामिल होने की अपील की।
रविवार शाम 5 बजे निकलेगी साइकिल रैली
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि रविवार को शाम 5 बजे सभी लोग नजरबाग परिसर में एकत्रित होंगे। इसके बाद सामूहिक रूप से साइकिल रैली निकालकर शहर के लोगों से महीने में 1 दिन वाहनों का उपयोग छोड़कर सिर्फ साइकिल का उपयोग करने की अपील करेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए शहर के व्यापारियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया है। 28 अगस्त को शहर में साइकिल रैली निकालकर अभियान की शुरुआत करेंगे। साथ ही लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

आयोजन समिति के लोग बैठक में चर्चा करते हुए
Source link