महिला से 8500 रुपये लूटकर भागने वाला फेरीवाला गिरफ्तार

आरंग. बरछा गांव में बाइक में सामान बेचने आया युवक महिला के हाथ से नगदी छीनकर भाग निकला, जिसे आरंग पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया.

आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि आरोपी युवक सत्येंद्र महतो जिला सीतामढ़ी बिहार का रहने वाला है. आरोपी युवक बाइक से सामना बेचने बरछा आया. इस दौरान आरोपी युवक और पीड़िता पार्वती साहू के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद आरोपी युवक में महिला के हाथ में रखे 8500 रुपये को छीनकर भागने लगा.

इस घटना का वीडियो पीड़िता की नाबालिग बेटी ने मोबाइल में बना लिया. जिसमें आरोपी युवक द्वारा महिला को लाठी से मारने का भी प्रयास किया जा रहा है. आरोपी युवक द्वारा नगदी लूटने के बाद पीड़िता ने इसकी सूचना गांव वालों को दी. जिसके बाद आरंग पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी युवक को ग्राम जरौद में पकड़ लिया.

युवक के पास से लूट की रकम को बरामद कर पीड़ित महिला को सौंप दिया है. महिला की शिकायत पर आरंग पुलिस ने धारा 392 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर रायपुर न्यायालय में पेश कर दिया है.

Related Articles

Back to top button