महिला शिक्षक को सहकर्मी ने पीटा!: कोतवाली पहुंची महिला ने लगाए गंभीर आरोप, शिक्षक ने कहा- मेरे ऊपर लगाए बेबूनियाद आरोप

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Damoh
  • The Woman Who Reached Kotwali Made Serious Allegations, The Teacher Said Baseless Allegations Against Me

दमोह3 मिनट पहले

दमोह में सरकारी एक्सीलेंस मिडिल स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षक ने शनिवार सुबह अपने एक सहकर्मी शिक्षक पर मारपीट गाली-गलौज जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला शिक्षक कोतवाली में शिकायत करने पहुंची। पुलिस ने महिला का आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी शिक्षक ने महिला शिक्षक के आरोप निराधार बताए हैं।

कोतवाली में शिकायत करने पहुंची महिला शिक्षक कमलेश चौधरी ने बताया कि मध्याह्न भोजन के बाद हाथ धुलाई चल रही थी। इस दौरान मैं जन शिक्षक से बात कर रही थी, तभी स्कूल के शिक्षक शरद जैन बीच में से लात मारते हुए निकल गए। मैंने उनसे कहा कि उन्होंने लात मारी है, वह माफी मांगे, तो उन्होंने माफी मांगने की बजाय मुझे गालियां देना शुरू कर दिया। मुझे थप्पड़ भी मार दिया। स्कूल के हेड मास्टर प्रमोद कुमार जैन भी मुझे फाटक वाली मैडम करके अपमानित करते हैं। स्कूल के बच्चों को भी ऐसा सिखा रखा है।

मेरे ऊपर लगाए गलत आरोप- शिक्षक
आरोप झेल रहे शिक्षक शरद जैन ने कहा कि मेरे ऊपर लग रहे आरोप गलत हैं। यह बात सही है कि जन शिक्षक के साथ मैडम बात कर रही थी तभी मैं बीच में से निकला था। मैडम ने कहा कि आपने लात मारी है, तो मैंने मैडम से माफी मांगी। इसके बाद भी वो गुस्से में आ गईं और गालियां देते हुए मुझे चप्पल लेकर मारने दौड़ी। जन शिक्षक ने बीच-बचाव किया। अब मेरी झूठी शिकायत करने आई हैं।

मामले की जांच कर करेंगे कार्रवाई
कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने कहा कि शिकायत की गई है। मामले की जांच करने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं महिला शिक्षक से जुड़े इस घटनाक्रम की खबर मिलने के बाद दलित संघों के नेता भी कोतवाली पहुंच चुके हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button