महिला रसोइयों ने किया प्रदर्शन: कहा- बकाया मानदेय जल्द मिले, 5000 रुपए मानदेय दिया जाए, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- Said The Outstanding Honorarium Should Be Received Soon, Honorarium Of Rs 5000 Should Be Given, Memorandum Submitted Regarding Demands
विदिशा9 मिनट पहले
स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को मिड डे मील बनाकर खिलाने वालीं महिला रसोइयों के सामने मानदेय का संकट गहरा गया है। महिलाओं ने बताया कि उनको पीछले कई महिनों का बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ। जिस कारण वो अब आगे इस कार्य को जारी रखने में असमर्थ है। इन मांगों को लेकर स्व-सहायता समुह की महिलाओं ने प्रदर्शन किया है।
मांगों को लेकर स्व सहायता समूह संगठन के पदाधिकारियों और रसोइयों ने मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। उन्होने बताया कि उन्हें पिछले कई महीनों से समूह को मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं किया। जिससे उसे जल्द दिलाने जाने की मांग की है। इसके अलावा रसोइयों को मिलने वाले मानदेय जो 2000 रुपए महीना मिलता था। उसे बढ़ाकर 5 हजार रुपए किया जाए।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us