महिला-पुरुष की जोड़ी ने उड़ाए चांदी के 6 ग्लास, VIDEO: चोरी का VIDEO वायरल होने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, सर्राफा दुकान में हुई घटना

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Neemuch
- Police Looking For The Accused After The Theft VIDEO Went Viral, The Incident Happened In The Bullion Shop
नीमच2 घंटे पहले
नीमच के सर्राफा बाजार में महिला ने दिनदहाड़े सर्राफा दुकान से चांदी के 6 गिलास का सेट चुराया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें एक औरत और आदमी चोरी करते नजर आ रहे है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।
मामले में सीएसपी पीएस परस्ते ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार बोहरा गली के कार्नर पर स्थित प्रशांत ज्वेलर्स के यहां ग्राहक बनकर आए एक महिला और युवक ने दुकान से 6 चांदी के गिलास चुरा लिए। यह घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। जब एक महिला खरीददारी करने के बहाने से दुकान में घुसी। महिला ने दुकानदार को बातों में उलझाया और महिला के ठीक नजर के सामने रखे 6 चांदी के गिलास निकाल कर अपने पर्स में रख लिए।
यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरों के जाने के बाद जब दुकानदार को घटना का पता चला तो उसके हाथ पैर फूल गए। आनन-फानन में दुकानदार ने कैंट थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Source link