महिला ने लैब से मोबाइल चुराया: CCTV देखने के बाद पुलिस बुलाना पड़ी, तब महिला ने नर्स को लौटाया मोबाइल

[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)एक घंटा पहले
शहर की नई सड़क स्थित एक पैथॉलॉजी लैब में काम करने वाली एक नर्स का मोबाइल वहां जांच करवाने आई एक महिला ने चुरा लिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर लैब संचालक ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने महिला से मोबाइल लेकर नर्स को लौटा दिया।
यह सारा घटनाक्रम नई सड़क स्थित पाटीदार पैथॉलॉजी लैब पर हुआ, जहां एक महिला अपनी जांच करवाने और रिपोर्ट लेने के लिए आई थी। वहां कार्यरत नर्स ने अपना मोबाइल टेबल पर रख दिया और अपने काम में लग गई। मौका देखकर वहां जांच करवाने आई महिला ने मोबाइल उठा लिया और जाने लगी। उसी दौरान नर्स को याद आया कि उसका मोबाइल यहां नहीं है। कुछ देर तलाशने के बाद वहां के संचालक ने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो पता चला कि जांच करवाने आई महिला ने ही यहां से मोबाइल उठाया था। इस पर जब संचालक ने महिला से मोबाइल देने को कहा तो वह मना करने लगी। इस पर संचालक ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने महिला से मोबाइल लेकर नर्स को लौटाया।
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी ए के शेषा ने बताया, संचालक की शिकायत पर पुलिस भेजी गई, महिला द्वारा मोबाइल लौटा दिया गया। नर्स ने मोबाइल मिल जाने पर प्रकरण दर्ज नहीं करवाया।
Source link