महिला ने दिया 3 बच्चो को जन्म दिया: डॉक्टरों ने कराई नार्मल डिलेवरी, मां और सभी बच्चे स्वस्थ

[ad_1]

देवास7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल देवास के स्टॉफ ने ट्रिपल बच्चों की नार्मल डिलेवरी करवाई। मां और बच्चे सभी स्वस्थ है। पहले बच्चे का वजन 1.18 किलोग्राम, दूसरे बच्चे का 1.18 किलोग्राम और तीसरे बच्चे का 1.08 किलोग्राम है। सभी पूर्ण स्वस्थ है। इनको ऑब्जरवेशन में एस.एन.सी.यू. में रखा गया है।

जिला चिकित्सालय के आर.एम.ओ. डॉ अजय पटेल ने बताया कि 2 अक्टूबर को खटाम्बा निवासी मुस्कान पति नवीन उम्र 22 वर्ष इनकी प्रथम डिलेवरी के लिए जिला अस्पताल पहुंची। जिला अस्पताल में स्टॉफ द्वारा जांच में पाया गया पेट में तीन बच्चे हैं। इनकी नार्मल डिलेवरी हो सकती है। ड्यूटी पर नर्सिग ऑफिसर डिम्पल गुप्ता और सुजाता मेश्राम द्वारा सफलतापुर्वक (ट्रिपल) दो बालक और एक बालिका की डिलेवरी कराई गई। एस.एन.सी.यू. चिकित्सक डॉ. कार्तिक और नर्सिंग ऑफिसर सोम्या द्वारा बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। अस्पताल में प्रतिदिन 30 से 35 गर्भवती महिलाओं का प्रसव होता है। जिसमें सामान्य और ऑपरेशन के माध्यम से प्रसव किए जा रहे है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button