National

महिला ने अपने चाचा पर तमंचे के बल पर बलात्कार करने का लगाया आरोप

मुरादाबाद, 20 सितम्बर। मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र में महिला ने अपने चाचा पर घर में घुसकर तमंचे के बल पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर महिला के पति को जान से मारने की धमकी दी। सोमवार को पीड़िता ने थाना मैनाठेर में शिकायत देकर अपनी आपबीती सुनाई। वहीं पुलिस आरोपइथ की तलाश में छापेमारी कर रही है।

थाना मैनाठेर क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उसका पति प्राइवेट काम करता है। चार दिन पूर्व वह काम के सिलसिले में शहर से बाहर गया हुआ है। बीती 17 सितंबर की रात करीब 12 बजे उसके रिश्ते का चाचा उसके घर में जबरदस्ती घुस आया और थोड़ी बाद वापस जाने की बात कहकर घर में बैठ गया। पीड़िता ने बताया कुछ देर बाद आरोपित ने तमंचा निकाल लिया और अवैध संबंध बनाने की बात कहने लगा। महिला ने मना किया तो आरोपित ने तमंचे के बल पर महिला के साथ शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित महिला चिल्लाती रही मगर बेरहम रिश्ते के चाचा का दिल नहीं पसीजा।

थाना प्रभारी मैनाठेर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button