महिला थाना में अब पुरुष पक्ष की भी होगी सुनवाई

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – आज महिला थाना जिला दुर्ग के पारिवारिक परामर्श केन्द्र में पुरूष आवेदकों के किसी भी प्रकार की पारिवारिक समस्या से परेशान है उनके लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा परिवार को बचाने के उद्देश्य से पुरूष काउंसलरों की नियुक्ति की गई है। चूकि पुरूष आवेदकों का कहना है कि महिला परामर्श केन्द्र में महिलाओं की ही सुनवाई होती है , पुरूष की कोई बात की सुनवाई नहीं होती। जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुरूष आवेदकों की समस्याओं के समाधान हेतु कानूनी एवं विधिक सलाह हेतु आज इसका शुभारंभ किया गया।
जिसमें काउंसलर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सेवानिवृत्त) अशोक जोशी , महिला काउंसलर रत्ना डाकलिया एवं मोनिका सिंह के द्वारा आज आठ पुरूष आवेदकों की शिकायत पर सुनवाई किया जाकर उन्हे यथासंभव उनकी समस्याओं के निराकरण की कानूनी सलाह दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं उपस्थित होकर पुरूष आवेदक की शिकायतों की सुनवाई किये। काउंसलिंग के दौरान श्रीमाती पद्मश्री तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) , श्रीमती भारती मरकाम उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) , श्रीमती नीता राजपूत थाना प्रभारी महिला थाना , थाना के स्टाफ एवं अन्य लोग भी उपस्थित थें।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा प्राप्त शिकायत आवेदनों पर गंभीरता से काउंसलिंग कर दोनो पक्षों को विनम्रता पूर्वक सुनकर विधिक सलाह देने के निर्देश दिये गये हैं। बताते चलें कि अब हर रविवार को प्रताड़ित पुरुषो के आवेदनों का निराकरण होगा।




