Sports

महिला टी-20 वर्ल्ड कप : भारत-इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर 18 को

दिल्ली, 18 फरवरी  महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। साउथ अफ्रीका के केबेरा में शाम 6:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा। दोनों ही टीमें ग्रुप-2 में अपने दोनों मैच जीतकर टॉप-2 स्थान पर हैं। आज का मैच जीतने वाली टीम लगभग सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। भारत को अंतिम-4 में पहुंचने के लिए अपना बेस्ट से भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक इंग्लैंड को एक भी मुकाबला हरा नहीं सकी है।

भारत बनाम इंग्लैंड महिला टी20 विश्व कप 2023 मैच आज शनिवार (18 फरवरी), शाम भारतीय समयानुसार 6:30 बजे होने जा रहा है। भले ही भारत ने इंग्लैंड की तुलना में दो मजबूत टीमों को हराया है लेकिन अंग्रेज महिलाएं ग्रुप बी में चार अंकों के साथ टॉप पर हैं क्योंकि भारत भी चार अंकों के बावजूद इंग्लैंड की तुलना में कम नेट रन रेट के चलते दूसरे स्थान पर है। आज का मुकाबला कुल मिलाकर मुकाबला टक्कर का होगा जहां दोनों टीमों का लक्ष्य जीत हासिल करना होगा।

Related Articles

Back to top button