Chhattisgarh

खादी ग्राम उद्योग के दफ़्तर में लगी आग, मची अफरातफरी

रायपुर । राजधानी में खादी ग्राम उद्योग के दफ़्तर में भीषण आग लग गई। इसके चलते इलाके में अफरातफरी मच गई। पुरानी बस्ती क्षेत्र के कंकाली तालाब के पास स्थित खादी ग्राम उद्योग भवन के ग्राउंड फ्लोर में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग़ लग गई।



बताया जा रहा है कि, आग लगने से बिल्डिंग की पहले मंज़िल में कई कर्मचारी फंस गए थे। इन कर्मचारियों को दमकल और पुलिस कर्मियों ने मिलकर बाहर निकाला लिया है। आग लगने की खबर मिलते ही फ़ायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग फैलने से पहले ही उस बुझा लिया गया। कोतवाली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

Related Articles

Back to top button