महिला के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार: 4 माह पहले बलात्कार किया, खुलेआम घूम रहा आरोपी, जांच के नाम पर टरका रही पुलिस

[ad_1]
मुरैना27 मिनट पहले
मुरैना में एक महिला के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। महिला अपनी छोटी बच्ची के साथ खेत में शौच के लिए गई थी, वहीं पड़ोसी ने उसको पकड़ लिया और दुष्कर्म कर डाला। महिला ने अपने पति को बताया तथा माता बसैया थाना जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया लेकिन जांच के नाम पर मामला लटका दिया। पिछले 4 माह से महिला न्याय की गुहार लगा रही है तथा दर्जनों बार एसपी ऑफिस तो कहीं थाने के चक्कर लगा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ आरोपी उसे लगातार केस वापस लेने की धमकी दे रहा है।
बता दें, कि यह अकेला मामला नहीं है। ऐसे दर्जन भर मामले मुरैना पुलिस के खाते में है जिनमें फरियादी पुलिस थाने व एसपी ऑफिस के बीच न्याय के लिए भटक रहा है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस कभी राजनैतिक दवाब तो कभी निजी स्वार्थ के चलते आरोपी को नहीं पकड़ रही है। पुलिस जांच के नाम पर मामलों को लटका रही है।
यह है पूरा मामला
महिला कल्पना(परिवर्तित नाम) माता बसैया थानार्न्तगत सुर्जनपुर की रहने नाली है। उसके एक छोटी बच्ची भी है। 29 जून 2022 की रात लगभग 8 बजे वह अपनी छोटी बेटी को लेकर शौच के लिए शासकीय स्कूल के बगल वाले वीरेन्द्र कुशवाह के खेत में गई थी। उसी समय वहां पर उसी के गांव का पड़ोसी प्रमोद आया और उसका मुंह दबाकर उसे खेत में घसीट ले गया तथा उसके साथ बलात्कार कर डाला। घर आकर महिला ने अपने पति व सास-ससुर को पूरी बात बताई। उसके बाद पति-पत्नी दोनों माता बसैया थाने पहुंचे तथा आरोपी प्रमोद के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया। इस घटना 4 माह बीतने को हैं लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
केस वापसी के लिए बना रहा दवाब
इस मामले में जहां माता बसैया थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया वहीं दूसरी तरफ आरोपी खुलेआम घूम रहा है तथा फरियादिया व उसके पति पर केस वापसी के लिए दवाब डाल रहा है। महिला का कहना है कि आरोपी कह रहा है कि अगर केस वापस नहीं लेता है तो वह उसे व उसके पति को जान से मार देगा।
एसपी से लगा चुकी गुहार
फरियादिया पिछले चार माह से लगातार कभी थाने तो कभी एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रही है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है और जांच के नाम पर मामले को टरका रही है।
कहती है पुलिस
आरोपी की लोकेशन बैंगलोर में मिल रही है। हमारे पास इतना स्टॉफ नहीं है कि हम बैंगलौर स्टॉफ भेजकर आरोपी को पकड़वा सकें। मैं कोशिश करूंगा कि इस हफ्ते आरोपी को हर हाल में पकड़ लें।
मनोज वर्दिया, थाना प्रभारी, थाना माता बसैया, मुरैना
Source link