महिला कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: मवई सरपंच पर आजीविका ब्लॉक प्रबंधक से मारपीट का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

[ad_1]
![]()
मंडला2 घंटे पहले
मंडला के मवई विकासखंड से सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक शासकीय कर्मचारी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने मवई थाने में करने के बाद सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उन्होंने घटना के बारे में बताया कि ग्राम पंचायत मवई ने आजीविका मिशन द्वारा हस्तकरघा प्रशिक्षण की राशि देने व आवेदकों के नाम पर बिना सहमति के लोन लेकर आर्थिक लूट करने के संबंध में जांच किए जाने का नोटिस दिया गया था। मामले का जांच प्रतिवेदन लेकर जब वे मवई पंचायत भवन पहुंचे, तब सरपंच हीरा धुर्वे ने न केवल उनसे गाली-गलौज की और अपने साथियों वीरन दास और घनश्याम दास के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की।
आजीविका मिशन मवई प्रबंधक राकेश जंघेला ने सरपंच हीरा धुर्वे और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं मवई आजीविका मिशन से सम्बद्ध समूहों की महिला कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर अपने प्रबंधक के साथ मारपीट करने वाले सरपंच पर कठोर कार्रवाई और धारा 40 की कार्रवाई कर पद से हटाने की मांग की है।
मवई पुलिस ने राकेश जंघेला की शिकायत पर मवई सरपंच हीरा धुर्वे, वीरन दास औऱ् घनश्याम दास पर धारा -294, 332, 506, 34 में अपराध पंजीबद्ध कर जांच लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर ने बताया कि आजीविका मिशन के मवई ब्लॉक कोऑर्डिनेट के साथ सरपंच ने मारपीट किए जाने का मामला आया है। इसमें शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Source link




