Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर : टोकन नहीं कटने से परेशान किसान ने खुद को पहुंचाई गंभीर चोट

महासमुंद, 06 दिसंबर । जिले के बागबाहरा क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां धान बेचने के लिए टोकन नहीं कटने से परेशान एक किसान ने आत्मघाती कदम उठा लिया। ग्राम सेनभाठा निवासी 65 वर्षीय किसान मनबोध गांडा ने खेत में पहुंचकर अपने गले पर ब्लेड से वार कर लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। 112 एंबुलेंस की मदद से घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे महासमुंद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उसे रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, किसान मनबोध बीते तीन दिनों से धान विक्रय के लिए टोकन कटवाने च्वाइस सेंटर के चक्कर लगा रहा था, लेकिन टोकन नहीं कटने से वह मानसिक रूप से परेशान था। किसान के पास 1 एकड़ 40 डिसमिल कृषि भूमि है। लगातार असफलता और निराशा के चलते उसने यह चरम कदम उठाया।

फिलहाल किसान की स्थिति गंभीर बनी हुई है और परिजन व ग्रामीण उसकी सलामती की कामना कर रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर भी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button