Chhattisgarh

महासमुन्द पुलिस की तत्परता से बची यात्रियों की जान

महासमुन्द, 21 अक्टूबर । को SAI बस क्रमांक CG 04 E 2375 जो रायपुर से यात्री लेकर NH53 रोड होते सराईपाली जा रही थी कि बावनकेरा चौक से आगे सिंधौरी पड़ाव के पास बस अनियंत्रित होकर एक्सीडेंट होकर पलट गई है कि सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा प्रेमलाल साहू के निर्देशन पर थानां प्रभारी पटेवा गोपाल ध्रुवे एवं उनकी पुलिस स्टाफ टीम तत्काल मौके पर पहुँच कर एक्सीडेंट से चोटिल हुए यात्री 01 ब्रम्हानंद मन्नाडे निवासी बरेकेल कला खलप 02 अवध राम ध्रुव निवासी साई वाटिका महासमुंद 03 जितेंद्र राजपूत निवासी पिथौरा 04 मंजू पटेल निवासी कलमीददार एवम 05 भगवती पटेल निवासी सिंघनपुर बसना को आई चोट के उपचार हेतु शासकीय अस्पताल पिथौरा भिजवाया गया जिसका उपचार चल रहा है। बाद बचे यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुचने हुते दूसरे बस में बैठाया गया है एवम यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू करवाया गया है।

Related Articles

Back to top button