Chhattisgarh

महासमुन्द : पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में नवरात्रि व गरबा आयोजन समितियों की ली गई बैठक

महासमुन्द, 22 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुन्जे व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दुर्गेश वर्मा तथा अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा के यातायात उप पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन अजाक उप पुलिस अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी थाना प्रभारी महासमुंद सुश्री कुमारी चंद्राकर थाना प्रभारी यातायात थाना व थाना प्रभारी अजाक इंद्रभूषण सिंह की उपस्थिति में आगामी नवरात्र पक्ष में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा गरबा एवं अन्य कार्यक्रम को लेकर महासमुंद शहर के समस्त दुर्गा पंडालों दुर्गा समिति तथा गरबा समिति की उपस्थिति में नवरात्र का त्यौहार शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए यातायात उचित व्यवस्था एवं नियमों का पालन करने शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्योहार मनाने समझाइश दिया गया इस बैठक में करीबन 35 लोग उपस्थित आए तथा हुए।

मीटिंग में आयोजन समिति के पदाधिकारियों से पंडालों में सदैव वॉलिंटियर्स का रखा जाना कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु वॉलिंटियर्स की नियुक्ति पार्किंग व यातायात का ध्यान रखा जाना बिजली व्यवस्था व आगजनी से बचाव के उपाय के जाना तथा गरबा के दौरान आने जाने वाले लोगों पर विशेष ध्यान देना सीसीटीवी की व्यवस्था करना के निर्देश दिए गए साथी विसर्जन को लेकर एक ही दिन में एक ही विसर्जन स्थल में सभी को विसर्जन करने हेतु चर्चा की गई इस पर की आयोजन समिति द्वारा आपस में चर्चा कर पुनः बताया जाना बताया।

Related Articles

Back to top button