महासमुन्द : थाना पटेवा अंतर्गत किया गया चलित थाना कार्यक्रम

महासमुन्द,16 जुलाई (वेदांत समाचार)। जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के आदेशानुसार अ. पु. अधीक्षक मेघा टेमभुलकर के निर्देश पर sdop विनोद मिंज जी के मार्गदर्शन में दिनांक 15/07/2022 को ग्राम बावनकेरा हाई स्कूल परिसर में चलित थाना का आयोजन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी गोपाल ध्रुवे व स्टाफ द्वारा स्कूल के छात्र/छात्राओं एवं ग्राम वासियों को कानून संबंधी जानकारी व थाना से हर सम्भव मदद, डायल 112, यातायात नियमों का पालन आदि विभिन्न जानकारी दिया गया व गांव वालों को सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया,महिला सुरक्षा व नशा मुक्ति हेतु जानकारी दिया गया,बाल संरक्षण, शिक्षा,स्वच्छता मोबाईल के उपयोग और होने वाले दुरुपयोग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।

Related Articles

Back to top button