Chhattisgarh
जांजगीर-चाम्पा जिले का अतिरिक्त प्रभार मिला उपभोक्ता आयोग सदस्य महिमा सिंह को

जांजगीर-चांपा, 08 मार्च। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग गरियाबंद की सदस्य महिमा सिंह को जांजगीर-चांपा जिले का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
वे गरियाबंद जिले के साथ जांजगीर में भी आयोग की सुनवाई में शामिल होंगी।उनका मूल पदस्थापना गरियाबंद ही रहेगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं
उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अवर सचिव अमिताभ जैन द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि महिमा सिंह अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ अस्थाई रूप से 4 मार्च से आगामी आदेश तक जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग जांजगीर-चांपा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाता है। गौरतलब हो कि महिमा जिला मुख्यालय जांजगीर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता स्व.क्रांतिकुमार सिंह की सुपुत्री हैं
Follow Us