4 युवकों के खिलाफ केस दर्ज: उधारी के रुपए मांगे तो व्यापारी से किया अप्राकृतिक कृत्य

[ad_1]

मंदसौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

उधारी के रुपए मांगने पर एक व्यापारी से 4 युवकों द्वारा अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने युवक व उसके अन्य 3 साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिटी कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि इलेक्ट्रिकल्स व्यापारी ने आवेदन दिया। इसमें बताया कि चार माह पूर्व खानपुरा निवासी इरफान उर्फ बबलू उनकी दुकान से उधारी में 5500 रुपए का सामान खरीदकर ले गया लेकिन रुपए नहीं लौटाए। 24 अक्टूबर को जब इरफान को फिर फोन कर रुपए मांगे। इस पर इरफान ने कहा कि उसे किसी से पेमेंट लेना है।

आप भी मेरे साथ चलो, वहां आप पेमेंट ले लेना। शाम को इरफान बाइक से दुकान पर पहुंच गया। यहां मुझे उसने बाइक पर बैठाया नयाखेड़ा के पास खेत में पहुंचने के बाद बाइक रोक दी। वहां इरफान व उसके अन्य साथियों बसाड़ निवासी संजय कहार, माेहम्मद तैयब उर्फ लाला, रियाज शेख उर्फ राजा ने मुझसे मारपीट की। इसके बाद हथियार के बल पर सभी ने मुझसे ज्यादती की और वीडियो भी बनाया। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की मांग की।

मैंने कुछ मोहलत मांगते हुए मंदसौर पहुंचकर रुपए देने की बात स्वीकार की। यहां पहुंचने के बाद से युवक लगातार वाट्सएप कर रुपयों की मांग करते रहे। परेशान होकर 28 अक्टूबर को सिटी कोतवाली पर आवेदन दिया। आरोपी युवक व उनके बीच हुई वाट्सएप चैट भी दिखाई। पुलिस ने युवकों के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य, मारपीट, जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया। व्यापारी ने बताया उन्होंने सालभर पहले घर में पुट्टी कराई थी। इसी दौरान उनकी पहचान इरफान से हुई। इसके बाद इरफान उनकी दुकान से सामान खरीदने लगा। कई बार उधार सामान खरीदने के बाद उसने रुपए भी दिए। इससे विश्वास बढ़ता गया। इस बार ही उसने मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button