Chhattisgarh
महासमुंद में अब तक 226.6 मिलीमीटर औसत वर्षा

महासमुंद । महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 226.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा महासमुंद तहसील में 301.3 मिलीमीटर, बसना में 274.8 मिलीमीटर, सरायपाली में 238.6 मिलीमीटर, पिथौरा में 199.6 मिलीमीटर, बागबाहरा में 199.1 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 146.2 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।
18 जुलाई को 8.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में कोमाखान तहसील में 12.9 मिलीमीटर, बसना में 10.3 मिलीमीटर, महासमुंद में 10.0 मिलीमीटर, सरायपाली में 7.9 मिलीमीटर, बागबाहरा में 6.5 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 5.4 मिलीमीटर पिथौरा तहसील में दर्ज की गई।
Follow Us