7 दिन बाद युवक की मिली लाश!: नवेगांव के सेल्टिया में हत्या कर खेत मे फेंका शव, पुलिस कर रही जांच

[ad_1]
छिंदवाड़ा20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नवेगांव के सेल्टिया में रहने वाले युवक की नृशंस हत्या कर लाश को खेत की मेढ़ में फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक 7 दिनों से संदिग्ध रुप से लापता इस युवक का शव खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला। मालिक अपने खेत में हल चलाने गया था तो बदबू के चलते मेढ़ पर पहुंचा, जहां युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई, सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।
थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय के अनुसार सेल्टिया निवासी 35 वर्षीय पप्पू पिता पंछी परते नामक युवक मजदूरी करता है, वो अक्सर गांव से बाहर रहता था लेकिन दीपावली के चलते गांव आया हुआ था। दीपावली के अगले दिन 25 अक्टूबर के दिन पप्पू घर से खेत जाने की बात कहकर निकला था।
जिसके बाद वापस नहीं लौटा। अभी परिजन उसकी तलाश कर रहे थे कि मंगलवार के दिन गायब पप्पू का शव सेल्टिया से टेकापार मार्ग पर स्थित दिनेश यदुवंशी के खेत की मेढ़ पर दबा हुआ मिला।
पत्नी रहती थी अलग
सेल्टिया में रहने वाला पप्पू परते पेशे से मजदूर है और अक्सर गांव से बाहर रहकर ही काम करता था। दीपावली पर्व के चलते वो गांव लौटा था और 25 अक्टूबर से गायब था। बताया जाता है कि पप्पू का विवाह हो चुका है लेकिन उसकी शराब पीने और विवाद करने की वजह से चार साल पूर्व ही उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी है और वर्तमान में बच्चों के साथ मायके में रहती है।
आखिर क्यों नहीं कराई गई गुमशुदगी दर्ज
पप्पू 25 अक्टूबर को घर से निकला था और इसके बाद वापस नहीं लौटा, सात दिनों से लापता होने के बाद भी पप्पू के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत नवेगांव थाना में नहीं की थी, ऐसे में पुलिस इस बात की भी पतासाजी कर रही है कि आखिर क्यों परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई, साथ ही अन्य पहलुओं पर भी जांच शुरु कर दी गई है।
Source link