महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) जी के निर्देशन में महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही सरायपाली में चल रहे अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट गैंग का भंडाफोड़
0.एक महिला दलाल सहीत उक्त कार्य मे संलिप्त 03 अन्य महिला व 01 ग्राहक सहित 05 आरोपी गिरफ्तार।
आरोपियों से अवैध तरीके से कमाए नगदी रकम व आपत्तिजनक वस्तुयें भी बरामदपुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री भोजराम पटेल (IPS) ने समस्त थाना व चौकी प्रभारियों कोे संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी, अवैध शराब, नशीली पदार्थ, अवैध गांजा की तस्करी आदि अन्य आपराधिक गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था दिनांक 07.09.2022 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि पतेरापाली स्कुल के सामने एक महिला द्वारा अपने क किराये के मकान में अनैतिक रूप से देव व्यापार तथा बाहर की लड़कियों को लाकर ग्राहकों से पैसा लेकर अवैध रूप से देह व्यापार धंधा किया जा रहा है।
जिसमें 1 महिला दलाल व 3 लड़किया व एक ग्राहक आरोपिया महिला दलाल के कब्जे से व्यापार में कमाये 600 रूपये तथा आपत्ति जनक समान , अन्य आरोपिया से 3000 रूपये नगदी व्यापार में कमाये गये तथा आपत्ति जनक समान एवं आरोपी दिनेश नायक से 700 रूपये व आपत्ति जनक समान तथा घटनास्थल से आपत्ति जनक समान का खाली रेपर जिस पर अंग्रेजी में स्कोर लिखा है, दो नग अंग्रेजी शराब की खाली बाटल रायल स्टेज लिखा हुआ , 05 नग डिस्पोजल , 03 नग खाली लेस का चीप्स पैकेट आदि को जप्त कर आरोपीगण के विरूध्द थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 372/22 धारा 3,4,5,7 पीटा एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।
रोपीगण के विरूध्द थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 372/22 धारा 3,4,5,7 पीटा एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।