भारतीय मूल का प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी महिला से ‘अशिष्ट’ और ‘आक्रामक’ व्यवहार का दोषी पाया गया

लंदन, 02 दिसंबर । भारतीय मूल के एक प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी को लंदन में ‘रोड रेज’ की घटना में एक महिला चालक के साथ ‘अशिष्ट’ और ‘आक्रामक’ व्यवहार का दोषी पाया गया है। ‘स्कॉटलैंड यार्ड’ (लंदन पुलिस मुख्यालय) के प्रशिक्षु डिटेक्टिव कांस्टेबल अजीतपाल लोटे बुधवार को यहां वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए।
इस प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी को ब्रिटेन के लोक व्यवस्था कानून की धारा 4ए के तहत अपराध का दोषी पाया गया है। लोटे मेट्रोपॉलिटन पुलिस की साउथ ईस्ट कमांड यूनिट से संबद्ध हैं। मेट्रोपॉलिटन पुलिस में दक्षिण-पूर्व कमान इकाई के मुख्य अधीक्षक ट्रेवर लॉरी ने कहा- ‘‘लोटे का व्यवहार बिल्कुल गलत था। उसने खुद को अधिकारी बताया और महिला चालक के प्रति अशिष्ट और आक्रामक व्यवहार किया। चिंतित महिला ने यह सोचकर पुलिस को सूचित किया कि वह शायद फर्जी पुलिसकर्मी है। उल्लेखनीय है कि यह घटना इस साल फरवरी में दक्षिण-पश्चिम लंदन इलाके में हुई थी।