महाविद्यालय के नए नियम: अब पहचान पत्र के साथ मिलेगा प्रवेश, प्रोफेसरों की राउंड व्यवस्था लागू, बंद सीसीटीवी कैमरे भी करवाए चालू

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Now Admission Will Be Available With Identity Card, Round System Of Professors Implemented, Closed CCTV Cameras Should Also Be Started

धारएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

धार के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अब बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिए पहचान पत्र दिखाने पर ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिल रहा है। शुक्रवार को यह व्यवस्था शुरू हो गई है। कॉलेज बिल्डिंग का बड़ा प्रवेश द्वार बंद कर दिया है। वहीं एकल प्रवेश द्वार से कॉलेज कर्मियों की ओर से आईडी कार्ड चेक करने के पश्चात विद्यार्थियों को भीतर आने दिया जा रहा है।

इधर कक्षाओं में निगरानी के लिए प्रोफेसरों की राउंड आधारित व्यवस्था लागू की गई है। अनुशासन समिति से जुड़े प्रोफेसर कक्षाएं खाली तो नहीं है, इस बात पर नजर रखेंगे। दरअसल इस तरह का बदलाव चार दिन पूर्व दो अलग-अलग छात्र संगठनों के बीच कक्षा में हुए विवाद के बाद किया गया है। कॉलेज में करीब 10 हजार के लगभग विद्यार्थी अध्ययन करते है।

कैमरे चालू हुए, नए भी लगेंगे

4 दिन पूर्व छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं में हुए विवाद के दौरान दोनों पक्षों की और से आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए थे। उस दौरान कॉलेज के सभी कैमरे बंद होने की जानकारी सामने आई थी। इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने भी अपनी कमजोरियों को सुधारते हुए बंद कैमरों को चालू करवाया है।

इधर कॉलेज की नई बिल्डिंग में कैमरे लगाने के प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं। कुछ कैमरे गुरुवार को भी बंद थे। प्राचार्य श्री बघेल ने उन्हें जल्द चालू करवाने की बात कही है। कॉलेज के आदिवासी छात्र संगठन और अभाविप ने विवाद के बाद बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने का मामला उठाया था।

विद्यार्थी परिषद् ने अपने ज्ञापन में आईडी आधारित प्रवेश लागू करने की मांग की थी। वहीं आछासं ने प्राचार्य के समक्ष मौखिक रूप से इस मुद्दे को रखा था। दोनों छात्र संगठनों की मांग के बाद इसे अमल में लाया गया है। इधर विवाद के दौरान विद्यार्थियों ने समय पूर्व प्रोफेसरों के घर जाने का मुद्दा भी उठाया था। जिसके बाद अब अनुशासन समिति के सदस्य ही घूम-घूमकर कक्षाओं में प्रोफेसरों को देखेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button