Chhattisgarh

RAIPUR : मकान में छिपाए गए है करोड़ों रुपए, ये सूचना मिलते ही पुलिस ने मार दिया छापा

रायपुर,06दिसंबर। नवा रायपुर के एक मकान में 140 करोड़ छिपाए जाने की सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों की टीम ने आधी रात छापा मारा। पुलिस को एक घंटे की तलाशी के दौरान मकान से केवल 1 लाख कैश और कुछ जेवर मिले हैं। करीब दो घंटे छानबीन करने के बाद पुलिस अफसरों की टीम कोई कार्रवाई बिना लौटी। अधिकारियों ने जिस ग्रामीण के मकान में छापा मारा था। वे छानबीन के दौरान वे काफी दहशत में रहे। उन्हें भी कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि पुलिस अधिकारी उनके घर पर क्या तलाश कर रहे हैं। मकान में युवती और महिलाएं भी थी। वे भी डरे हुए थे। ग्रामीण भी चकित थे, क्योंकि जिनके यहां पुलिस ने छापा मारा था, वह संभ्रांत परिवार है। उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। वहां आधा दर्जन पुलिस के अधिकारी पहुंच गए थे। पुलिस अफसरों और राखी थाना प्रभारी का कहना है कि नवा रायपुर के मकान में अवैध काम की सूचना मिली थी। खबर में कहा गया था कि वहां अवैध काम के जरिये करोड़ों जमा किए गए हैं। ये भी बताया गया था कि अगर तुरंत जांच नहीं की गई तो पैसे किसी और जगह शिफ्ट कर दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button