कलेक्टोरेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा: आरटीई की राशि नहीं मिलने से स्कूल संचालकों ने घेरा जिला शिक्षा केंद्र

[ad_1]
रतलाम16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिला शिक्षा केंद्र का घेराव करते हुए निजी स्कूल संचालक और शिक्षक।
शिक्षा का अधिकार (आरटीई) की राशि का भुगतान राज्य शिक्षा केंद्र ने एक महीने में करने कहा था। लेकिन अब संचालक अपनी बात से पलट गए और भुगतान नहीं किया जा रहा। इससे निजी स्कूल संचालक नाराज हैं। गुरुवार को निजी स्कूल संचालक जिला शिक्षा केंद्र का घेराव कर दिया। यहां सभी संचालक आरटीई की राशि का भुगतान तुरंत करने को लेकर अड़ गए। इसके बाद सभी स्कूल संचालकों ने कलेक्टोरेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
मप्र प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपेश ओझा ने बताया आरटीई की राशि का भुगतान पिछले महीने होना था। इसके आदेश भी राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए थे। लेकिन अब केंद्र अपनी बात से पलट गए। इस वादाखिलाफी को लेकर प्रदर्शन किया है। यदि जल्द मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तिवारी, मीडिया प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौर, प्रांतीय उपाध्यक्ष रेखा दवे, महिला प्रमुख रेखा त्रिवेदी, जिले के संरक्षक सुरेश चंद्र चावड़ा, मोहम्मद रफीक कुरैशी, जोश मैथ्यू, जिला सचिव विशाल सिंह चावड़ा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश मेहता, मोहम्मद सिराज खान, विनोद कुमार यादव, महेश परमार, बसंत पंड्या, महिला जिला अध्यक्ष टीना कुंवर चंद्रावत, राखी यादव, साधना शर्मा सहित स्कूल संचालक मौजूद थे।
यहां प्रदर्शन आज
जावरा, पिपलौदा और सैलाना में निजी स्कूल संचालक शुक्रवार को प्रदर्शन करेंगे। मीडिया प्रभारी नरेंद्रसिंह राठौर ने बताया आरटीई की बकाया राशि के भुगतान को लेकर दोपहर एक बजे से प्रदर्शन शुरू होंगे। तहसील स्तर के प्रदर्शन में सभी पदाधिकारी शामिल होंगे।
Source link