कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ऑनलाइन ठगी का शिकार: सीएचओ ने लालच में गवाएं 99 हजार, धारा 420 के तहत मामला दर्ज

[ad_1]
सिवनीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी जिले के घंसौर में स्वास्थय विभाग के सीएचओ के साथ 99 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दलका सीएचओ घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक उपस्वास्थ्य केंद्र सीएचओ कुमारी सोनल चौरे के मोबाइल में एक फोन आया। जिसने कहा कि आपके फोन पे पर 2150 रुपया का रिवॉर्ड फंसा है। आप 2150 रुपया भेज दो तो मैं रिवॉर्ड की राशि के साथ आपको पूरी राशि वापस भेज दूंगा।
सीएचओ ने 5 बार भेज दी राशि
सीएचओ ने फ्रॉड के जाल में फंसती चली गईं। जिसके बाद उन्होंने 5 बार अलग 2150 रुपए ट्रांसफर कर दिया। आखिरी में 99 हजार 900 तक का ट्रांसफर वो कर चुकी थीं। जब खाते में पैसे वापस नहीं आए। तब उन्हें एहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार हो गईं। जिसके बाद वह सीधे घंसौर थाना पहुंची और घटना की शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Source link