महाराजा अग्रसेन की जन्म जयंती पर समारोह: नीमच में निकला चल समारोह, जगह-जगह पुषष्पवर्षा से हुआ स्वागत, गूंजे जयकारे

[ad_1]

नीमचएक घंटा पहले

अग्रवाल समाज नीमच के तत्वाधान मैं समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन जी की 5146वीं जन्म जयंती शहर में सोमवार को अग्रबंधुओं के द्वारा बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई।

सोमवार सुबह अग्रसेन वाटिका पर बड़ी संख्या में समाजजननों की मौजूदगी में महाराजा श्री अग्रसेन जी की महाआरती कर ध्वजारोहण किया गया शाम को अग्रवाल पंचायत भवन, बारादरी से ढोल-ढमाकों और बैंडबाजों के साथ चल समारोह निकाला गया

चल समारोह में महाराजा श्री अग्रसेनजी की तस्वीर को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजित कर नगर का भ्रमण करवाया गया।चल समारोह में समाज की महिलाए और पुरुष महाराजा श्री अग्रसेनजी के उदघोष लगाते हुए चल रहे थे।

बैंड-बाजों पर महाराजा श्री अग्रसेनजी के भजनों की स्वर लहरियां बिखर रही थी।चल समारोह जिन -जिन मार्गों से होकर गुजरा उन मागों पर समाज की महिलाएं अपने घरों से बाहर आकर महाराजा श्री अग्रसेन की पूजा-अर्चना कर चल समारोह में शामिल हो रही थी। चल समारोह मे समाज के पुरुष श्वेत परिधान और महिलाए केसरिया लाल परिधानों में चलायमान थी।

जूलस में समाज के अध्यक्ष-सचिव और समाजजनों का वैश्य महासम्मेलन मुरारीलाल गर्ग सर्राफ परिवार, अग्रसेन सोश्यल ग्रुप,अग्रवाल ग्रुप,स्वर्णकार समाज नीमच,रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन,अग्रवाल विकास समिति,अग्रज्योति महिला संस्था,अग्रदीप महिला क्लब,अग्रवंशज परिवार,माहेश्वरी समाज,अग्रयुवा ग्रुप व अन्य समाजनों द्वारा 108 सस्थानों पर स्वागत द्वार सजा कर पुष्पवर्षा से स्वागत कर अगवानी की।

चल समारोह अग्रवाल पंचायत भवन से प्रारम्भ होकर नया बाजार,घंटाघर,जाजु बिल्डिंग,तिलक मार्ग होता हुआ श्री अग्रसेन वाटिका पर पहुंचा। जहां श्री अग्रसेनजी की महाआरती अग्रबंघुओं की मौजूदगी में की गई महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज,नीमच अध्यक्ष सुरेशचन्द्र सिंहल, सचिव पुरुषोत्तम गर्ग,कोषाध्यक्ष गोविन्द गोयल,संयोजक कमल मित्तल,सहसचिव कमल मंगल,प्रवक्ता मुकेश पार्टनर,पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल,मघु सिंहल, ममता गर्ग व दुर्गा गोयल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के वरिष्ठजन,महिला-पुरुष और युवा मौजूद रहे।

उल्लेखनीय सेवाओं के लिए किया सम्मान

कमलअग्रसेन भवन में अग्रसेन जयंती महोत्सव के अन्तर्गत स्नेह मिलन समारोह में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुरेशचन्द्र सिंहल व सचिव पुरूषोत्तम गर्ग ने गोविन्द गोयल, नवीन गोयल,राधेश्याम मित्तल, बाबुलाल गर्ग,सुनील गर्ग व रुपाली सहित आदि को उल्लेखनीय सेवाओं के लिये सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button