Chhattisgarh

महापौर संजूदेवी राजपूत ने विभिन्न बस्तियों में पहुंचकर जानी आमजन की समस्याएं


कोरबा, 11 अप्रैल 2025 – महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने आज वार्ड क्र. 01, 02 एवं 14 की विभिन्न बस्तियों में पैदल भ्रमण कर आमजन की समस्याओं से रूबरू हुईं। इस दौरान उन्होंने पानी, बिजली, साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं और विकास से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बस्तियों में पैदल भ्रमण और समस्याओं की जानकारी
महापौर श्रीमती राजपूत ने पटेलपारा, फोकटपारा, इंदिरा नगर, सांई मोहल्ला, रामसागरपारा, शासकीय स्कूल के पीछे मोहल्ला, अमरैयापारा, शारदाविहार सहित अन्य बस्तियों का दौरा किया। उन्होंने स्कूटी से वार्ड में पहुंचकर बस्तियों में पैदल भ्रमण किया और निवासियों से भेंट-मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिजली, पानी और साफ-सफाई से जुड़ी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

पानी का प्रेशर बढ़ाने के निर्देश
भ्रमण के दौरान कुछ बस्ती निवासियों ने महापौर से पानी का प्रेशर कम होने की समस्या बताई। इस पर महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस्तियों के आखिरी छोर तक पानी का पर्याप्त प्रेशर बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने नल कनेक्शन में टुल्लू पंप लगाने से बचने का आग्रह भी किया ताकि सभी नागरिकों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके।

साफ-सफाई कार्यों में कसावट लाने के निर्देश
महापौर ने विभिन्न बस्तियों में साफ-सफाई का जायजा लिया और स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई कार्यों में और अधिक कसावट लाई जाए और निर्धारित मानदंडों के अनुरूप नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, सफाई कार्य के दौरान निकले कचरे का तुरंत उठाव और परिवहन कर उसका उचित प्रबंधन किया जाए।

जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण
महापौर ने बस्तीवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराने के लिए निगम प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। छत्तीसगढ़ सरकार भी इस दिशा में विशेष ध्यान दे रही है और सुशासन तिहार के आयोजन के माध्यम से जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है।

सबके सहयोग का आग्रह
महापौर ने शहर की स्वच्छता और निगम के साफ-सफाई कार्यों में सबके सहयोग का आग्रह किया। इस मौके पर पार्षद, पूर्व पार्षद, निगम अधिकारी और कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित थे ¹।

Related Articles

Back to top button