महानदी में लाश मिलने से फैली सनसनी: विजयराघवगढ़ से लापता हुई थी 23 वर्षीय महिला, परिजनों ने दर्ज कराई थी गायब होने की FIR

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- 23 year old Woman Had Gone Missing From Vijayraghavgarh, Relatives Had Lodged An FIR For Missing
कटनी11 मिनट पहले
जिले के बरही थाने के कुटेशवर क्षेत्र में महानदी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि कुटेश्वर के पास महानदी में एक महिला का शव मिलने की सूचना गांव कोटवार प्रेमलाल दहायत ने दी थी। जिसके बाद पुलिस टीम वहां पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लिया। महिला की पहचान विजयराघवगढ़ निवासी खुशबू पति धीरज नामदेव (23) के रुप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि महिला का सुसराल विजयराघगढ़ क्षेत्र का है, जबकि महिला का मायका बरही थाना क्षेत्र के जगुआ गांव का है। महिला की मौत कैसे हुई, महिला नदी में कैसे पहुंची, इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि विजयराघवगढ़ थाने में महिला के परिजनों ने लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी।
Source link