Chhattisgarh

महादेव सट्टा एप्प को लेकर बड़ा अपडेट, पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने इस संबंध में पुलिस अफसरों की बैठक ली

रायपुर,27 जून 2024।देश-प्रदेश में सुर्खिया बटोरने वाले महादेव सट्टा एप्प को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ सट्टेबाजी के लिए कुख्यात इस ऐप के दो संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी तेज हो चली हैं। बताया जा रहा हैं कि प्रदेश पुलिस की तरफ से दोनों के ख़िलाफ़ लुकआउट और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए गृह मामलों के केंद्रीय विभाग को पत्र भेजने की तैयारी की जा रही है। दरअसल दोनों के खिलाफ शहर के खमतराई थाने में एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसके बाद उनकी तलाश और भी तेज कर दी गई हैं। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने इस संबंध में पुलिस अफसरों की बैठक ली हैं। इस मीटिंग में उन्होंने सभी से महादेव ऐप से जुड़े मामलों में गंभीरता दिखाने और उन्हें जल्द निपटाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button