महाकाव्य ‘महावतार नरसिम्हा’ के लिए टिकट बुकिंग हुई शुरू, 25 जुलाई को होगी रिलीज़

मुंबई। होम्बले फिल्म्स ने अपनी महत्वाकांक्षी महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ के लिए टिकट बुकिंग ऑफिशियली ओपन कर दी है। KGF चैप्टर 1 और 2, सलार और कंतारा जैसी हिट फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली यह कन्नड़ प्रोडक्शन कंपनी अब हाई-एंड एनिमेटेड माइथोलॉजी के ज़रिए एक बार फिर सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है।
पहला पार्ट भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिम्हा पर आधारित है, आधे मनुष्य और आधे सिंह के रूप में प्रकट हुए इस रौद्र रूप ने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए अत्याचारी हिरण्यकश्यप का संहार किया और सृष्टि का संतुलन फिर से स्थापित किया। अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म क्लीम प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस की है और होम्बले फिल्म्स इसे प्रजेंट कर रही है। फिल्म 3D में रिलीज हो रही है और इसे हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम जैसी इन पाँच भारतीय भाषाओं में पेश किया जा रहा है।
25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में गूंजने जा रही महावतार नरसिम्हा की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इसके साथ होम्बले फिल्म्स ने एक जबरदस्त पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें लिखा था, “गर्जना शुरू हो चुकी है 🔥 #MahavatarNarsimha की शानदार कहानी अब सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार है।”
इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही लोगों को खूब पसंद आ चुका है। रिलीज़ के पहले ही 24 घंटों में इसे 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी। इस यूनिवर्स की शुरुआत होगी महावतार नरसिम्हा (2025) से, इसके बाद आएंगे महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037)। ये यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों के सामने पेश करेगा।
महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर, जो अपनी आकर्षक कंटेंट के लिए जानी जाती है, यह पार्टनरशिप अलग अलग एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक सिनेमाई मास्टरपीस पेश करने का लक्ष्य रखती है। इस फिल्म को शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, 3ड और पांच भारतीय भाषाओं में 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ किया जाएगा।