TV एक्ट्रेस वैशाली को मां बनने का शौक चढ़ा था…: मां बोली- उसने बिल्ला खरीदा, उसे बेटा मानती थी

[ad_1]
इंदौर18 मिनट पहलेलेखक: कपिल राठौर
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर चंचल और लग्जरी लाइफ जीने वाली लड़की थी। उसके सपने, शौक और जीने का बिंदास अंदाज आज भी उनके करीबियों को रुला देता है। जानिए कैसी थी वैशाली की ऑफस्क्रीन लाइफ और सपने…
टीवी एक्ट्रेस वैशाली की मां अन्नू कौर ठक्कर कहती हैं, वो मुंबई में अकेले ही रहती थी। बोरियत को मिटाने के लिए उसे लगता था कि कोई बच्चा होना चाहिए। मां बनना चाहती। पर कहती थी- बच्चा गोद लूंगी तो काम के दौरान संभालेगा कौन? वो मेड पर भरोसा नहीं करती थी। लिहाजा उसने 2 महीने का एक बिल्ला खरीद लिया। उसे मोगली नाम दिया।
अन्नू कहती हैं कि वह मोगली को बेटा कहकर ही पुकारती। जब घर आती तो हमें दिखाते हुए कहती थी कि ये तेरे नानू हैं। ये तेरी नानी है। भाई को मामा बताती।
मोगली को जब कुछ सिखाने की बारी आती तो वह मना कर देती। एक्सपर्ट कहते थे कि बिल्ला भूखा रखा जाएगा, तब कुछ सिखाएंगे तो ही सीखेगा। इस पर वह हंसते हुए कहती थी कि मैं इसे बिल्कुल भूखा नहीं रख सकती। मेरा मोगली मंदबुद्धि रह जाएगा, रहने दो। मेरा मंदबुद्धि बेटा ही मुझे प्यारा है, पर भूखा तो नहीं रखूंगी इसे।
वैशाली के जाने के बाद मोगली घर के कोने में मायूस दिखता है। बुलाने पर ही आता है और फिर वापस कोने में चला जाता है। उसकी हालत देखकर परिवार फफक पड़ता है।
बरामदे में वैशाली की एक तस्वीर को इसलिए हटाना पड़ा क्योंकि मोगली दिनभर उसी के पास बैठा रहता था।
जैज कार को कहती थी यही मेरी मसिर्डीज है
वैशाली ने 5 साल पहले एक जैज कार खरीद ली थी। यह उसकी खुद की कमाई की थी। वह कहती थी कि यही मेरी मर्सिडीज है। इसी में उसे परिवार को मुंबई में घुमाया था। अब कार घर है। मां कहती है कि इसे नहीं बेच सकूंगी। इसमें वैशाली की यादें हैं।
शादी के बाद कैलिफोर्निया में फूडी चैनल खोलना चाहती थी
इंजीनियर मितेश से शादी को लेकर वैशाली काफी उत्साहित थी। वह कैलिफोर्निया में ही सेट होना चाहती थी। मां अन्नू और पिता बलवंत से उसने कहा था कि शादी के बाद वह कैलिफोर्निया से खुद का ब्लॉग शुरू करेगी। साथ ही यूट्यब पर वीडियो बनाकर वहां के टूरिस्ट प्लेस और अच्छी डिशेस के बारे में लोगों को जानकारी देगी। इसके लिए उसने प्लानिंग भी कर ली थी।

मोमोज की शौकीन थी, बचपन में छप्पन पर खूब घूमी
टीवी एक्ट्रेस वैशाली की बचपन में उनकी दोस्त कनक के साथ खूब पटती। दोनों ने साथ ही मुंबई जाकर ऑडिशन भी दिए। वे छप्पन दुकान पर खूब घूमीं। ठेलों पर मोमोज खाने का खूब शौक था वैशाली इंडिया में कई राज्यों और पर्यटक स्थल पर घूमी। उसे घूमने का काफी शौक था। उसने काम के दौरान स्पेन, साउथ अफ्रीका और थाईलैंड की यात्रा की। आखिरी यात्रा पर वह बाली गई थी। यहां परिवार के सदस्य भी उसके साथ थे।
मौत के बाद मिला एक और चेक
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ने जो काम किया था, उसका एक चेक उसकी मौत के बाद घर पहुंचा। इसे परिवार ने रिसीव किया। बताते हैं कि राहुल नवलानी ने टीवी एक्ट्रेस को रुपए देने का दावा किया है। जबकि परिवार का कहना है कि अभी ही उसका आठ लाख रुपए का चेक आया है। वैशाली को न तो रुपयों की जरूरत पड़ती थी, न उसे कमी थी। वह खुद सब पर पैसा लुटाती थी। उसने 5 लाख रुपए हाल ही में बिजनेस के लिए पापा को दिए थे।

पिता-भाई के लिए घड़ियां और मां के लिए ज्वैलरी…
वैशाली जब भी मुंबई या विदेश ट्रिप से आती तो अपने पिता के लिए वॉच और भाई के लिए परफ्यूम व मां के लिए ज्वैलरी लेकर आती थी। वैशाली के पिता को घड़ियों का काफी शौक है। भाई को परफ्यूम ज्यादा पसंद है। भाई नीरज का कहना था कि बहन के सारे दिए गए गिफ्ट भी उन्होंने संभालकर रखे हैं। अब उसके कमरे में जाओ तो अकेलापन लगता है। जैसा कमरा वह छोड़कर गई थी। पुलिस की कार्रवाई के बाद वह उसकी हालत में है। अलमारी में उसके कपड़े वैसे ही जमे हुए हैं।
ये भी पढ़ें…
TV एक्ट्रेस वैशाली के आखिरी 4 दिन…: मां बोली- राहुल को सुसाइड नोट भेजा था

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में आरोपी राहुल नवलानी जेल में है। उसकी फरार पत्नी दिशा ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई है। इस मामले में दैनिक भास्कर ने वैशाली की मां अन्नू ठक्कर, भाई नीरज और पिता बलवंत ठक्कर से बात की। उन्होंने पहली बार खुलासा किया कि आखिरी दिनों में सब कुछ कैसे हुआ। वैशाली के क्या सपने थे और उसकी कौन सी गलती भारी पड़ गई।
वैशाली और मितेश की 20 अक्टूबर को शादी होनी थी। राहुल ने वैशाली पर शादी नहीं करने के लिए दबाव बनाया। बात नहीं मानने पर उसके मंगेतर मितेश को वैशाली और अपने कुछ वीडियो-फोटो भेज दिए। इससे बात बिगड़ गई और शादी टूटने के डर से आहत वैशाली ने 16 अक्टूबर को घर में सुसाइड कर लिया। कई पन्नों के सुसाइड नोट में उसने राहुल और उसकी पत्नी दिशा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फंदे पर लटका मिला एक्ट्रेस वैशाली का शव
टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने खुदकुशी कर ली। 30 साल की वैशाली का शव इंदौर की साईं बाग कॉलोनी में स्थित उनके घर पर फंदे पर लटका हुआ मिला। लेकिन परिवार ने रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस को आठ पेज का सुसाइड नोट मिला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

वैशाली ने सुसाइड नोट में बताई थी पूरी पीड़ा
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत लव ट्रायंगल में हुई या वह ब्लैकमेलिंग का शिकार हुईं…? लॉकडाउन के बाद वह करियर को लेकर क्या सोच रही थीं। वह मुंबई में न रहकर इंदौर में ही लंबे समय से क्यों थीं? इनमें से कुछ सवालों के जवाब एक्ट्रेस ने अपने सुसाइड नोट में दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ये रिश्ता क्या कहलाता है… की एक्ट्रेस वैशाली का सुसाइड नोट‘
मैं बता नहीं सकती कि राहुल नवलानी ने मेरे साथ कितना गलत किया। इमोशनली, फिजिकली जो भी हुआ। और फाइनली उसने आज यह भी कह दिया कि वो मेरी शादी किसी से नहीं होने देगा। अब बताओ मैं किससे लड़ूं…। यह आखिरी शब्द हैं टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के। जिसने इंदौर में अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। पढ़िए सुसाइड नोट… पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

टीवी एक्ट्रेस वैशाली सुसाइड केस में आरोपी राहुल गिरफ्तार
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में पुलिस ने आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है। राहुल पर वैशाली को प्रताड़ित करने का आरोप है। वैशाली ने सुसाइड नोट में राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा का जिक्र कर उन्हें सजा दिलाने की बात लिखी थी। पुलिस ने राहुल को इंदौर से ही गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

वैशाली सुसाइड केस का आरोपी 4 दिन की रिमांड पर
ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में गुरुवार को आरोपी राहुल नवलानी को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने गुरुवार शाम 4 बजे कोर्ट नंबर 1/4 में उसे पेश किया। यहां मजिस्ट्रेट जयश्री आर्यमान मेहरा ने राहुल को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source link