महाकाल लोक के लोकार्पण पर जिले 31 में विशेष आयोजन: शाम 6 बजे शुरू होगा सुंदरकांड और सांस्कृतिक कार्यक्रम, मौसम और बारिश बनेगी चुनौती

[ad_1]

खरगोन31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उज्जैन में महाकाल लोक का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को लोकार्पण करेंगे। इस लोकार्पण को ऐतिहासिक बनाने के लिए खरगोन जिले के सभी मंदिरों में आयोजन होंगे। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशो पर 31 मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे।

इसमें नर्मदा नदी किनारे के मंदिर भी शामिल है। वही नर्मदा घाटों पर भी विभिन्न आयोजन होंगे। आयोजनों में 6 बजे सुंदर कांड, पूजा पाठ अर्चना सांस्कृतिक कार्यक्रम शंखनाद पताका आदि होंगे।

इसके बाद शाम 6 बजे लोकार्पण का सभी मंदिरों में प्रसारण किया जाएगा। इन कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। लेकिन मंगलवार सुबह हुई बारिश और मौसम आयोजन में चुनौती साबित हो सकता है।

इन मंदिरों में होंगे विशेष आयोजन और लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

जिले के इन मंदिरों में विशेष आयोजन और महांकाल लोक के लोकर्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। इनमें राधाकृष्ण मंदिर खेड़ीघाट, नागेश्वर मंदिर, विमलेश्वर मंदिर बड़वाह, शिव मंदिर हाउसिंग बोर्ड बड़वाह, हनुमान मंदिर ओखलेश्वर,

आनंदेश्वर मंदिर बड़वाह, गणेश मंदिर सनावद, दुर्गामाता मंदिर सनावद, शिव मंदिर रावेरखेड़ी, शिव मंदिर बकावा, भारत माता मंदिर बागदरा सनावद, वेद वेदेश्वर मंदिर माकडखेडा कसरावद, गांगलेश्वर मंदिर रसिदपुरा कसरावद, शालिवाहन मंदिर मुबारकाबाद कसरावद, सिंगाजी मंदिर भट्याण कसरावद,

भुवानी माता मंदिर पिपलगोन, राजराजेश्वर मंदिर किला परिसर महेश्वर, भवानी माता मंदिर व पंढरीनाथ मंदिर महेश्वर, मॉ आशापुरी मंदिर आशापुर महेश्वर, नवग्रह मंदिर खरगोन, राम मंदिर लोनारा, लक्ष्मीनारायण मंदिर ऊनबुजुर्ग, गणेश मंदिर कुंदा नदी खरगोन, श्रीराम मंदिर गोगांवा, जगदम्बा मंदिर गोगांवा तथा श्रीराम मंदिर भीकनगांव में कार्यक्रम का आयोजन होगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button