महाकाल लोक के लोकार्पण का सीधा प्रसारण: भाव विभोर हुए श्रद्धालु, मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ लोगों ने किया दीप दान

[ad_1]
टीकमगढ़4 घंटे पहले
महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम का मुख्य आयोजन मंगलवार शाम 7:30 बजे शहर के नजरबाग मंदिर में रखा गया। इस मौके पर उज्जैन में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। नजरबाग मंदिर के अलावा जिले के 18 प्रमुख मंदिरों में समारोह के सीधे प्रसारण की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई।
भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने बताया कि महाकाल लोक का लोकार्पण समारोह के उपलक्ष्य में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिव धाम कुंडेश्वर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और पूजन किया। शाम को कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मंदिर परिसर में दिखाया गया। इसी तरह जिला प्रशासन की ओर से चिन्हित किए गए सभी 18 मंदिरों में महाकाल कॉरिडोर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लोगों ने देखा।
नजरबाग मंदिर परिसर में समारोह के उपलक्ष्य में लोगों ने दीपक जलाकर खुशियां मनाई। इस मौके पर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, एसडीएम सीपी पटेल, तहसीलदार आरपी तिवारी, जन्मेजय मिश्रा, कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, नरेश तिवारी, मुन्ना साहू, महेश साहू, अंशुल व्यास, अनीश खान सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे।
आकर्षक ढंग से सजाया मंदिर
महाकाल लोक का लोकार्पण के उपलक्ष्य में जिले के हर मंदिर में साज सज्जा के साथ लोगों ने दीपक जलाकर रखे। मंदिरों की सजावट के साथ दीपदान के कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही मंदिरों में भजन कीर्तन कर खुशियां मनाई गई। इसके अलावा लोगों ने अपने अपने घरों के बाहर भी दीपक जलाकर रखे।
इन मंदिरों में हुआ सीधा प्रसारण
- श्री नजर बाग रामजानकी मंदिर टीकमगढ़
- श्री कुण्डेश्वर शिव मंदिर टीकमगढ़
- श्री बागाज माता मंदिर टीकमगढ़
- श्री बौरी हनुमान मंदिर टीकमगढ़
- श्री पारागढ़ हनुमान मंदिर टीकमगढ़
- श्री धजरई हनुमान मंदिर टीकमगढ़
- श्री गौंगा जी हनुमान मंदिर टीकमगढ़
- श्री बड़ागाँव धसान हनुमान मंदिर
- श्री छोटी देवी मंदिर तहसील जतारा
- श्री देवी जी मंदिर तहसील लिधौरा
- श्री बिहारी जी मंदिर तहसील मोहनगढ़
- श्री बड़ी देवी मंदिर तहसील पलेरा
- श्री माता का मंदिर तहसील परिसर दिगौडा
- श्री विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर दुर्गानगर बल्देवगढ़
- श्री कालका देवी मंदिर बल्देवगढ़
- श्री बलदाउजी मंदिर बल्देवगढ़
- श्री हरिदास जी मंदिर खरगापुर
- श्री रामलला जी मंदिर खरगापुर






Source link