सांप का रेस्क्यू: पीडब्ल्यूडी के स्टोर से लगातार निकल रहे सांप, देखते ही पकड़ने बुलाया सपेरा, दहशत में दफ्तर के कर्मचारी

[ad_1]
टीकमगढ़20 मिनट पहले
जिले के जनपद पंचायत पलेरा में पीडब्ल्यूडी का स्टोर इन दिनों कर्मचारियों के लिए दहशत का कारण बन गया है। स्टोर के आसपास लगातार जहरीले सांप देखे जा रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला आज एक बार फिर सामने आया। दरअसल पीडब्ल्यूडी का स्टोर काफी समय से बंद पड़ा है। आसपास साफ सफाई भी नहीं की गई है, जिससे आए दिन स्टोर के कमरे से सांपों को निकल रहे हैं।
जनपद पंचायत कार्यालय की एपीओ साधना सिंह ने बताया कि इससे पहले भी उनके आवास के आसपास छोटे-छोटे सांप कई बार निकल चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्टोर रूम काफी पुराना और जर्जर हालत में है। इसमें काफी सामान खराब पड़ा है और लंबे समय से इसे खोला भी नहीं गया है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत लगातार पीडब्ल्यूडी के एसडीओ और उपयंत्री से की है। बावजूद स्टोर की साफ-सफाई नहीं कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में हर साल स्टोर के आसपास जहरीले सांप दिखाई देते हैं।
सांप को पकड़ने बुलाया सपेरा
आज जैसे ही स्टोर के पास कर्मचारियों को सांप दिखाई दिया तो वे घबरा गए। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को जानकारी दी और सांप पकड़ने के लिए सपेरे की तलाश शुरू की गई। स्थानीय लोगों की मदद से सपेरे को बुलाया गया और स्टोर के पास से सांप को पकड़ा जा सका। सांप को पकड़ने के बाद सपेरे ने उसे एक बोरी में बंद किया और जंगल में जाकर छोड़ दिया।

Source link