महाकाल मंदिर में शिक्षक की आखरी सेल्फी: परिवार के साथ गुड़गांव से दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु को आया अटैक, अस्पताल ले जाते हुई मौत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Devotee Who Came To Visit From Gurgaon With Family Got Attacked, Died On The Way To Hospital

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

परिवार के साथ गुरुग्राम से दर्शन करने महाकाल मंदिर पहुंचे एक श्रद्धालु दर्शन के बाद मंदिर में बेहोश हो गए। इसके बाद आनन फानन में श्रद्धालु को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। मृतक हरियाणा में शिक्षक के पद पर है और कुछ दिनों बाद ही रिटायर्ड होने वाले थे। इस दौरान मृतक की परिवार के साथ आखरी सेल्फी भी सामने आई है।

हरियाणा के गुड़गांव में रहने वाले सतीश पिता मूलचंद 58 वर्ष अपनी पत्नी रजनीबाला, बेटे और बहू के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने शनिवार को उज्जैन पहुंचे थे। शाम को कतार में लगने के बाद रेम्प से होते हुए महाकाल मण्डपम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ एक सेल्फी भी ली। इसके बाद परिवार के साथ गणेश मंडपम से दर्शन किए। जहां सतीश ने परिवार के साथ आखरी बार महाकाल भगवान को नमन किया। दर्शन के बाद सभी रेम्प से होते हुए बाहर की और निकलने लगे लेकिन सतीश बेहोश हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। डॉ ने बताया की संभवत श्रद्धालु की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।

मृतक श्रद्धालु

मृतक श्रद्धालु

30 नवंबर को रिटायर्ड होने वाले थे

मृतक रेम्प पर चक्कर खाने के बाद जब वह काफी देर तक नहीं उठे तो तत्काल मंदिर समिति के डॉ परमार को बुलाया गया। इसके बाद हालत बिगड़ते देख सतीश को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक शिक्षक थे और 30 नवंबर को रिटायर्ड होने वाले थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button