महाकाल को 12 लाख का दान: अमेरिका के श्रद्धालु ने श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति को दिया दान

[ad_1]
उज्जैनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से आने वाले भक्तों की भीड़ लगी है। बाबा महाकाल के भक्त कई तरह से दान भी कर रहे है। शनिवार को अमेरिका में रहने वाले बाबा महाकाल के भक्त ने मंदिर समिति को 12 लाख रूपए का दान चेक के माध्यम से दिया है। मंदिर समिति ने दानदाता का प्रसाद भेंट कर सम्मान किया।
भगवान महाकाल के देश-विदेश के भक्तों द्वारा वर्ष भर ही स्वर्ण, रजत के आभूषण के साथ ही नगद राशि का भी दान किया जाता है। शनिवार को भगवान श्री महाकाल की सेवा में अमेरिका निवासी विनोद पुजारा व अर्पणा पुजारा के द्वारा 12 लाख 200 रूपए का चेक और पुष्पा श्रीनिवास बोनापति द्वारा 81 हजार 990 रूपए का दान चेक के माध्यम मंदिर प्रबंध समिति को किया है। विनोद पुजारा ने बताया कि वे भगवान महाकाल के अनन्य भक्त है। हर साल दर्शन करने पहुंचते है। इस बार कोविड के बाद मंदिर में दर्शन के लिए आना हो सका। उन्होने कहा कि महाकाल मंदिर में व्यवस्थाएं बेहतर है। नवनिर्मित श्री महाकाल लोक को निहारकर हम धन्य हो गए। मंदिर समिति के अधिकारी द्वारा दानदाता को भगवान महाकाल का प्रसाद भेंटकर सम्मान किया।
Source link