महाकाल की नगरी में धूमधाम से मनी दिवाली: लक्ष्मी पूजन के बाद आतिशबाजी, रोशन शहर को 800 फीट की ऊंचाई से देखें

[ad_1]
उज्जैन22 मिनट पहले
उज्जैन में शहर से लेकर देहात तक प्रकाश पर्व दिवाली धूमधाम से मनी। घर-घर दीपों से उजियारा हुआ। शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन के बाद आतिबाशबाजी का दौर शुरू हुआ। देर रात तक आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग होता रहा। कोरोना के दो वर्ष के बाद लोगों ने दिवाली का त्योहार जमकर मनाया। लोगों ने सोशल मीडिया और घर-घर पहुंचकर लोगों को दिवाली की बधाई दी। दैनिक भास्कर ड्रोन से दिखा रहा है दिवाली पर सजे शहर के अद्भुत नजरे को।
टावर चौराहे पर ड्रोन से लिए गए VIDEO में शहर में दिवाली की रौनक नजर आई। करीब 800 फीट से लिए गए ड्रोन का अद्भुत नजारा मानो पूरा शहर दीप पर्व में डूबा दिखाई दिया। दिवाली पर्व पर शुभ मुहूर्त में घर घर लक्ष्मी पूजन के बाद जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान जहां बड़े-बुजुर्ग पूजा-अर्चना व आरती-भक्ति में लीन रहे। वहीं, बच्चों ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर पटाखों की मस्ती में खोए रहे। बच्चाें द्वारा जलाई गई फुलझड़ी- चकरी की रोशनी से घर रोशन हुआ। युवाओं में भी पटाखे फोड़ने को लेकर होड़ सी मची रही।
Source link