महाकाली की सवारी: दशहरे पर भगवान नरसिंह ने किया हिरण्यकश्यप का वध, शेर पर सवार होकर आई मां महाकाली

[ad_1]
खरगोन20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्थानीय भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा पिछले 404 वर्षों से चली आ रही खप्पर की परंपरा अंतर्गत शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर बुध्मवार तड़के माता महाकाली की सवारी निकाली गई। इसमेंे भगवान श्री नरसिंह ने हिरण्कश्यप का वध किया। भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित हुए खप्पर कार्यक्रम का समापन हुआ। खप्पर आयोजन समिति के डॉ. मोहन भावसार ने बताया कि शारदीय नवरात्रि की महानवमी को माता महाकाली की सवारी निकाली जाती है। इसी के तहत महानवमी पर तड़के 4.15 बजे माता महाकाली की सवारी निकली।
गरबियों की प्रस्तुति दी
खप्पर के दौरान समाजजनों द्वारा मृदंग व निमाड़ी गरबियों की प्रस्तुतियां दी। इनमें मुख्य रूप से जगदीश भावसार, राजू भावसार, राम भावसार, सोनु बादशाह, कान्हा गबु भावसार, धर्मेंद्र भावसार लाला, निखिल भावसार, रितिक धारे, श्याम धारे, कमल धारे, अनजु भावसार, शैलेंद्र भावसार, सौरभ धारे, अज्जु भावसार, मोहित भावसार, वैभव भावसार आदि ने गरबियों के साथ मां अंबे की अगवानी की।
Source link