Chhattisgarh
महतारी वंदन योजना : प्रारंभ दिवस पर कलेक्टर ने स्वयं भरा आवेदिका ताराबाई निषाद का फार्म

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । कलेक्टर चौहान ने महतारी वंदन योजना के आवेदन जमा करने के प्रारंभ दिवस पर सारंगढ़ के वार्ड क्रमांक 2, 3 के और सहसपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में भ्रमण कर हितग्राहियों से चर्चा किया और महिला व बाल विकास विभाग की ओर से इस योजना के क्रियान्वयन के लिए किए गए व्यवस्था का निरीक्षण किया।
कलेक्टर चौहान ने एक आवेदिका ताराबाई निषाद का महतारी वंदन योजना का फॉर्म स्वयं भरकर जमा किया। साथ ही अन्य आवेदिकाओं के साथ चर्चा कर, उन्हें योजना प्रारंभ की शुभकामनाएं देते हुए श्रीफल देकर सम्मानित किया।
Follow Us