Chhattisgarh

महतारी वंदन योजना का घर-घर होगा सर्वे, योजना के क्रियान्वयन को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी

रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभागीय सचिव शम्मी आबिदी ने रायपुर में समीक्षा बैठक में कहा कि हितग्राहियों का घर-घर सर्वे अनिवार्य है। सर्वे में उन मामलों की पहचान की जाएगी जहां दस्तावेज अधूरे हैं, लाभार्थी अपने पते पर उपलब्ध नहीं हैं या उनकी मृत्यु हो चुकी है। ऐसे मामलों में तुरंत सत्यापन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निरीक्षण केवल औपचारिकता नहीं होना चाहिए, बल्कि सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और हितग्राहियों तक योजनाओं का वास्तविक लाभ सुनिश्चित करने का माध्यम होना चाहिए। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित जांच, टेक होम राशन वितरण पर विशेष निगरानी और पोषण अभियान की गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा तैयार करना जरूरी है।

सचिव ने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, सीडीपीओ और डीपीओ पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, गर्भवती एवं धात्री माताओं और कुपोषित बच्चों को समय पर गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध कराना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। बैठक में संचालक पदुम सिंह एल्मा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि महतारी वंदन योजना का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे और योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहे।

Related Articles

Back to top button