महंगे होम और कार लोन से जल्द नहीं मिलेगा छुटकारा : शक्तिकांत दास

मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में इस बात के संकेत दिए हैं कि आगे भी महंगे लोन पर जल्द राहत नहीं मिलने वाली है। मतलब साफ है कि अभी कुछ और समय तक होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन पर बढ़ी हुईं ब्याज दरें देखने को मिल सकती हैं।शक्तिकांत दास ने कहा कि अगर यूक्रेन कनफ्लिक्ट जारी रहा तो इंटरेस्ट रेट्स लंबे समय तक हाई बनी रह सकती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सप्लाई चेन से जुड़े मुद्दों में सुधार हो सकता है। इससे महंगाई में कमी आएगी।
दास ने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं यह कहना चाहूंगा कि यह फरवरी में होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग के फैसलों को लेकर संकेत नहीं हैं। अगर जियोपॉलिटिकल टेंशन अभी की तरह बने रहती है, तो ब्याज दरें लंबे समय तक हाई ही बनी रहेंगी। ना सिर्फ US में बल्कि पूरी दुनिया में भी ऐसा हो सकता है।