Chhattisgarh

व्यय प्रेक्षक ने की खर्च लेखा की समीक्षा

बिलासपुर । व्यय प्रेक्षक श्रीकान्त नामदेव द्वारा आज नवीन विश्राम भवन सभा कक्ष में लोकसभा निर्वाचन बिलासपुर के व्यय विक्षण के लिए निमित्त नोडल अधिकारी, एसएसटी एफ़एसटी वीएसटी वीवीटी एमसीएमसी अकाउंट टीम के नोडल अधिकारी और एईओ की बैठक ली गई। अद्यतन किए गये गतिविधियों की जानकारी लेकर समीक्षा की गई एवं दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर व्यय लेखा के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button