महंगी साइकिल देख, नौकरों का बदला ईमान: नर्मदापुरम में पंजाब साइकिल स्टोर से 20 साइकिल चोरी, मिलान से पकड़ाई चोरी

[ad_1]

नर्मदापुरम6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदापुरम शहर की पंजाब साइकिल स्टोर से महंगी 20 साइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। दुकान के 2 नौकरों ने ही दुकान में चोरी कर मालिक चपत लगाई। दोनों चोरों ने 6 माह 20 साइकिलों को चुराकर ले गए। दुकान के स्टॉक मिलान में गड़बड़ी मिलने पर चोरी उजागर हुई। मालिक ने नौकरों पर संदेह जाहिर किया। कोतवाली पुलिस ने नौकरों से पूछताछ की। दोनों ने साइकिल चोरी करना स्वीकार किया। मंगलवार को कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान ने 20 साइकिल और एक बाइक चोरी का खुलासा किया। कोतवाली पुलिस की एक बड़ी सफलता है।

टीआई चौहान ने बताया यूथ बाइकर्स पंजाब साइकिल स्टोर के फरियादी हरजीत सिंह कुकरेजा ने शिकायत कि उनकी स्टोर से अलग–अलग कंपनियाें से 20 साइकिलें चोरी हुई है। कर्मचारी भोला कटारे(22) निवासी कुलामढ़ी, हनीफ मोहम्मद (55) निवासी जाटव मोहल्ला बालागंज पर चोरी का संदेह जताया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि 6 माह से वे साइकिल चोरी कर रहे थे। मौका पाकर वे एक–एक करके साइकिल ले जा रहे थे। सभी साइकिल को हनीफ के घर छुपाकर रखा था। जिससे बेचने की तैयारी थी। लेकिन इससे पहले उनका राज उजागर हो गया। फरियादी के अनुसार आरोपी हनीफ उनके यहां कई सालों से काम कर रह था। दाेनों कर्मचारी पर बहुत भरोषा था। महंगी साइकिलों को देख हनीफ, भोला का ईमान बदल गया। पुलिस ने 20 साइकिल जप्त की। जिसकी कीमत 90 हजार रुपए है।

बाइक चोर पकड़ने में CCTV बनी मददगार

2 सितंबर की दोपहर 3.30 बजे मोरछली चौक से बाइक चुराने वाला चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने राजेंद्र विश्वकर्मा निवासी रायपुर को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा। एमपी 56 एमएन 2398 बाइक जप्त की। जिसकी कीमत 30 हजार रुपए है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान, उपनिरीक्षक सुनील ठाकुर, धर्मेंद्र दुबे, एएसआई वीरेंद्र शुक्ला, लक्ष्मण अमोल्या, प्रधानआरक्षक अजब सिंह, प्रेमसिंह कीर, शैलेंद्र वर्मा, आरक्षक भागवत सिंह, शैलेंद्र यादव, गौरव तिवारी, पुलिस कंट्रोल रुम सीसीटीवी कंट्रोल एसआई केपी गौर, आरक्षक वैभव, मुकेश, चेतन, प्रशांत का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button