महंगा सफर तय करने को मजबूर हैं लोग: तिरोड़ी-इतवारी नागपुर पैसेंजर ट्रेन शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश, 16 अक्टूबर को करेंगे आंदोलन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Balaghat
- Anger Among Villagers Due To Non starting Of Tirodi Itwari Nagpur Passenger Train, Will Protest On October 16
बालाघाट4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तिरोड़ी-इतवारी नागपुर पैसेंजर ट्रेन शुरू नहीं होने से आसपास के आधा सैकड़ा से अधिक गांवों के लोगों के बीच सरकार के रवैये को लेकर आक्रोश व्याप्त है। कई बार कटंगी से तिरोड़ी, नागपुर पैसेंजर सवारी गाड़ी शुरू किए जाने की मांग की गई है, लेकिन इस संबंध में अब तक किसी प्रकार के सकारात्मक कदम नहीं उठाए जा सके है। सवारी गाड़ी के अभाव में क्षेत्र की जनता को बसों के जरिए महंगा सफर तय करने मजबूर होना पड़ रहा है।
तिरोड़ी से नागपुर तक बढ़े फेरा
हैरानी की बात तो यह है कि कटंगी से तिरोड़ी के बीच पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू है, लेकिन तिरोड़ी से नागपुर के लिए सवारी गाड़ी शुरू नहीं की जा रही है। ऐसी स्थिति में क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए नागपुर आने-जाने में बेहद ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी तारतम्य में यहां पठार संघर्ष समिति के द्वारा तिरोडी से इतवारी नागपुर ट्रेन का पुन: परिचालन कराने की मांग को लेकर 16 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कटंगी-तिरोड़ी से सीधे नागपुर इतवारी तक फेरा बढ़ाया जाना चाहिए।
ज्ञापन सौंपने के बाद भी शुरू नहीं हुई सवारी गाड़ी
पठार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना रहा कि पूर्व में रेल प्रबंधक मनिंदर उप्पल नागपुर दो बार ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक इस संबंध में किसी प्रकार के कारगर कदम नहीं उठाए जा सके है।
उन्होंने कहा गत 29 अगस्त 2022 को नागपुर जाकर पैसेंजर ट्रेन को पूर्व समयानुसार परिचालन कराने की मांग की गई थी, लेकिन अब तक सवारी गाड़ी शुरू नहीं की जा सकी है। इसी प्रकार पुन: 9 सितंबर 2022 को डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। पठार संघर्ष समिति ने महकेपार रेलवे स्टेशन पर 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे वाली तुमसर से तिरोड़ी लोकल ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन करने की बात कहीं है।
Source link