जिले के 15 सेंटरों पर आयोजित हुई परीक्षा: मेरिट कम मींस परीक्षा में 5007 विद्यार्थी शामिल हुए, चयन होने पर 12 हजार रुपए मिलेगी छात्रवृत्ति

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- 5007 Students Appeared In Merit Cum Means Exam, 12 Thousand Rupees Will Be Given On Selection
दमोह10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राष्ट्रीय मेरिट कम मींस परीक्षा में उपस्थित छात्र-छात्राएं।
रविवार को जिले के 15 सेंटरों पर राष्ट्रीय मेरिट कम मीेंस परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 5315 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया था। जिसमें से कुल 5007 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं कुल 308 अनुपस्थित रहे। शहर के एक्सीलेंस, एमएलबी एवं जेपीबी कन्या स्कूल में परीक्षा हुई। वहीं हटा के मॉडल व एमएलबी, बटियागढ़, जबेरा, तेंदूखेड़ा, पथरिया, पटेरा के एक्सीलेंस स्कूल में परीक्षा हुई। गौरतलब है कि इस परीक्षा मे आठवीं के विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं, जिन्हें आगे की 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई करते समय सालाना 12 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।
राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना में चयनित विद्यार्थी को हर साल 12 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलती है। परीक्षा के नोडल अधिकारी व एक्सीलेंस स्कूल प्राचार्य आरएस राजपूत ने बताया कि मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा का अधिकार मिले और उनके मार्ग में आर्थिक तंगी की रुकावट नहीं आए, इसीलिए उनको प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट कम मीेंस परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसमें मेरिट के आधार पर चयन किया जाता है।
Source link